ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़। भारत की प्रथम महिला IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल, डॉ किरण बेदी 04 जून 2022 को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों को रंगघर सभागार, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में होने वाले एनएसएस विशेष कैम्पिंग कार्यक्रम में भाग लेंगी। वह शाम 4:30 बजे से रंगघर सभागार में एनएसएस सेल, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "ऑन ग्रूमिंग लीडरशिप" सत्र में सम्मानित अतिथि होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें