मारवाड़ी सम्मेलन लंका शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन लंका शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



पूजा माहेश्वरी

- केदार बजाज ने अध्यक्ष व पवन बजाज ने सचिव पद की शपथ ली

नगांव । पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की नवगठित लंका शाखा  की नयी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह रविवार को लंका मे संपन्न हुआ । पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया , मंडलीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा , मंडलीय सहायक मंत्री संजय गाड़ोदिया व नगांव शाखा अध्यक्ष  ललित कोठारी के अथक प्रयासों से खुली लंका शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

मारवाड़ी पंचायत लंका  के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मंच पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया , मंडलीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा , मंडलीय सहायक मंत्री संजय गाड़ोदिया, व लंका के विशिष्ट समाज सेवी बल्लभ टिबडेवाल को मंचासीन करवाया गया । अध्यक्ष के स्वागत संबोधन के पश्चात उपस्थित अतिथियों का फुलाम गमोछा से सम्मानित किया गया । इसके पश्चात सभा को संजय गाड़ोदिया , अनिल शर्मा , विजय कुमार मंगलुनिया , बल्लभ टिबडेवाल व प्रदीप सुरेका ने संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी को बधाई तथा अपनी शुभकामनाएँ दीं। त्तपश्चात विजय कुमार मंगलुनिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष केदार बजाज , सचिव पंकज बजाज  व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से अनिल शर्मा ने , नगाँव शाखा के कोषाध्यक्ष अजय मित्तल तथा सह सचिव कमल आलमपुरिया , होजाई शाखा के प्रदीप सुरेका ने  , लंका पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल , लंका महिला समिति की अध्यक्षा शशि टिबडेवाल ने फुलाम गमछा पहना कर अभिनंदन किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष केदार बजाज ने अपने संबोधन में सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी से सहयोग की कामना की। समारोह में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य महेश चननाणी , होजाई शाखाध्यक्ष प्रदीप सुरेका , नगांव शाखा के कोषाध्यक्ष अजय मित्तल , नगांव शाखा के सह सचिव कमल आलमपुरिया , लंका महिला समिती की अध्यक्षा श्रीमती  शशि टिबङेवाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अंश ग्रहण किया। इसके पश्चात राजकुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा राष्ट्रगान के पश्चात सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें