गुवाहाटी: महेश नवमी का समापन समारोह उल्लास के साथ संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी: महेश नवमी का समापन समारोह उल्लास के साथ संपन्न

 



स्थानिय आईटीए सेंटर, माछखोवा मे माहेश्वरी सभा का महेश नवमी उत्सव-२०२२ के समापन समारोह  का कार्यक्रम बडी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभा के उपाध्यक्ष श्रीवल्लभ लाहोटी ने मंच गठन की प्रकिया का शुभारंभ करते हुये कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सोमानी, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नवल किशोर सारडा, मंत्री मदन गोपाल सिगची, कोषाध्यक्ष प्रभात चांडक, महिला समिति की अध्यक्ष सरला लाहोटी, सचिव वर्षा सोमानी, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मूंदडा, सचिव कमल मूंदडा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भगवान दास दम्माणी, अंचल-६ संगठन मंत्री रतनलाल चितलांगिया, पूर्वोत्तर युवा संगठन के सचिव महावीर चांडक, महासभा पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा एवं मुख्य अतिथि निरंजन लाल  काबरा को मंचासीन करवाया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा भगवान महेश को माल्यार्पण एवं सभागार मे उपस्थित सभी समाज बंधुओं द्वारा सामुहिक महेश वंदना की गई। सभी पदाधिकारियों द्वारा जातीय उत्पति दिवस  *महेश नवमी* पर शुभकामनायें दी गई। नवरत्न नागौरी ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय पढकर सुनाया। मुख्य अतिथि को शाल, फुलाम गोमछा, जापी द्वारा सम्मानित किया गया।  *मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित संबोधन मे समाज को उत्कृष्ठ सेवा कार्यों मे अपनी सेवायें देने के लिये सभी का आह्वान किया तथा वर्तमान समय की माँग को देखते हुये चाहे गुवाहाटी शहर से बाहर ही क्यों न हो, नये भवन बनाने* पर जोर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की माहेश्वरी सभा शीघ्र ही इस विषय पर चिंतन कर कार्य को गति प्रदान करेगी। *माहेश्वरी सभा* ने महेश नवमी के उपलक्ष्य मे भवन से शुक्रेशवर देवालय तक प्रभात फेरी (शिव परिवार के सदस्यों के द्वारा संगीतमयी भजनों की अमृत वर्षा के साथ), माहेश्वरी भवन के सामने जरूरतमंदों को भोजन वितरण तथा महासभा के कार्यक्रम *समाज आपके दुवार* के तहत ८० वर्ष या इससे ऊपर के २६ समाज बंधुओं के घर जाकर प्रशस्ति पत्र, फुलाम गोमछा से स्वागत एवं धार्मिक साहित्य भेंट स्वरूप दिये गये तथा यह कार्यक्रम लगातार जारी है। *महिला  समिति* ने बच्चों तथा महिलाओं के खेलकूद का आयोजन, Helping Hand Old Age Home, Kalapahar को *२५* सीलिंग पंखे - खाध्य सामग्री, *युवा संगठन* द्वारा युवाओं/महिलाओं के लिये *खेल गुवाहाटी खेल ४.०* का आयोजन *एवं* समापन समारोह के दौरान २०० परिवारों को तुलसी पौधे गमले सहित प्रदान किये गये तथा अनुरोध आने पर आगे भी गमले पौधे सहित देने की व्यवस्था की जायेगी एवं स्थानिय Lions Eye Hospital मे ५१ व्यक्तियों का नि:शुल्क Eye Cataract का आपरेशन करवाया गया है। समारोह के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा अन्य विशेष उपलब्धि प्राप्त समाज बंधुओं का प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समाज के बच्चों/युवाओं/महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। खराब मौसम होने के बावजूद भी सभागार समाज बंधुओं से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी समाज बंधुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया एवं सभी कार्यक्रमों की भुरी-भुरी प्रशंसा की तथा अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हुये कहा कि माहेश्वरी समाज के सभी कार्यक्रमों का स्तर काफी ऊच्च श्रेणी का हो गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संयोजक राजकुमार सोमानी, सह-संयोजक मधुसूदन चर्खा व राकेश सारडा तथा सभी समिति सदस्यों क्रमश: आदित्य मूंदडा, कमल मूंदडा, मदनमोहन मल्ल, बनवारी लाल मूंदडा, बनवारी सारडा, गिरधारीलाल झंवर,    कुंजबिहारी काबरा, अनिल लखोटिया, रामेश्वर तापडिया, प्रेमरत्न लखोटिया, श्रीवल्लभ लाहोटी, कुशल काबरा, के.पी.सारडा, प्रेरणा माहेश्वरी (मल्ल), आयुषी काबरा, पार्वती बिडला, सोनाली बिड़ला,  पुष्पा सोनी, मीनाक्षी दम्माणी, सरला लाहोटी, वर्षा सोमानी, सरोज सारडा, रतनलाल चितलांगिया, बनवारी लाल बिड़ला, श्रीभगवान लाहोटी, प्रभात चांडक, राजेश सोनी, सीताराम बिहानी, सुनील बागडी, सुरेन्द्र लाहोटी, धनराज झंवर, प्रह्लाद सोमानी, किसनलाल कलानी, संदीप तापडिया, महेश कुमार धूत, रमेश पिरतानी, नरेन माहेश्वरी, नवरत्न नागौरी, एवं सलाहकार पुरूषोतम तापडिया, कैलाश काबरा, श्यामसुन्दर सारडा का भरपूर सहयोग रहा। यह प्रेस विज्ञप्ति सभामंत्री मदन गोपाल सिगची ने जारी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें