मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा का मासिक धर्म जागरुकता पर कार्यशाला संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा का मासिक धर्म जागरुकता पर कार्यशाला संपन्न



पूजा माहेश्वरी

नगांव ।शनिवार मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम नारी चेतना के तहत अनमोल है नारी  का पालन करते हुए मोती राम बोरा उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यापीठ, नगाँव, विद्यालय में मासिक धर्म पर जागरूकता एंव गुड टच बैड टच पर बच्चों के बीच एक सेमिनार आयोजित किया गया। "लड़कियों की तारीफ नहीं सम्मान करो शिक्षा से पहले सुरक्षा का इंतजाम करों"।

इसी को ध्यान मे रखते हुए  वक्ता अंकिता दुगड डागालिया ने असमिया भाषा में बहुत ही सुंदर और सरल शब्दों मे  उदाहरण एंव प्रोप के द्वारा  लेपटॉप के माध्यम से विद्यालय के डेढ़ सो (150) छात्राओं  को गुड टच और बैड टच एंव मेंसुंअल हेल्थ और हाइजीन के बारे मे बड़े ही विस्तार से समझाया। मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में समझाते हुए कहा मासिक धर्म के दौरान किन-किन विकल्पों का उपयोग करना चाहिए जो सेहत के लिए लाभकारी हो। मुख्य वक्ता अंकिता  ने कहा इसे परेशानी नहीं समझना चाहिए, नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए, खुलकर अपनी समस्या की बात करनी चाहिए।

अध्यक्षा  नितु पौद्दार  ने अपना स्वागत भाषण देते हुए कहा कि  हमारी बच्चियाँ हमारे उज्ज्वल भविष्य कि नींव है ,उनको एक सकारात्मक वातावरण देना हमारा कर्तव्य है। स्कूल की अध्यापिका पुर्णिमा चौधरी  को शाखा सदस्य नीलम मोर ने तथा मुख्य वक्ता अंकिता  को कविता शोभासरिया ने फुलाम गमुछा पहना कर  सम्मानित किया। विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम की खुब प्रशंसा की तथा बच्चीयों ने भी काफी उत्साह के साथ वक्ता के सवालों का जवाब दिया। नारी चेतना की संयोजिका रीतु कुहाड ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। मंच की अध्यक्षा नितु पौद्दार ने  सदस्या पिंकी कनोई,प्रियंका पारिक,दीपमाला बोकडिया एंव सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उपाध्यक्ष विनीत मोर का भी सहयोग सराहनीय रहा।दिव्या वर्मा  ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें