पूजा माहेश्वरी
- बुजुर्ग सम्मान मिला राम कुमार झंवर को । छात्रों का भी हुआ सम्मान ।
- बारह ज्योतिर्लिंगों के प्रदर्शन पर रोमांचित हुए लोग ।
नगांव । माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी उत्सव यहां वृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया । श्री मारवाड़ी पंचायत भवन प्रथम तल्ला पर आयोजित महेश नवमी उत्सव का पंडित हरिप्रसाद शास्त्री के सानिध्य में समाज सेवी जगदीश -उषा धूत ने भगवान महेश की पूजा अर्चना करवाई । महेश नवमी उत्सव के मुख्य यजमान जगदीश- ऊषा धूत के परिजन सहित समाज के काफी लोग इस समय मौजूद थे । बाद में नगांव जिला माहेश्वरी सभा के पूर्व मंत्री अजित माहेश्वरी ने मंच संचालन का दायित्व संभालते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की उद्घोषणा की । सर्व प्रथम उदयमान गायिका कुमकुम सोनी ने श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की । पारंपरिक महेश वंदना माया राठी , कुमकुम सोनी , सारिका झंवर,सोनम बागड़ी और स्नेहा गगड ने प्रस्तुत किया । गौरांश झंवर , मेहा सोनी, युविका झंवर,काब्या बिहानी और रीत झंवर नामक इन बाल कलाकारों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव के माहौल में चार चांद लगा दिए ।मंच संचालक अजित माहेश्वरी ने प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया तो उपस्थिति लोगों ने प्रश्नों का सही जवाब दें कर पुरस्कार प्राप्त किए । उत्सव का सबसे आकर्षक का केन्द्र बारह ज्योतिर्लिंगों का नृत्य के माध्यम से प्रदर्शन था ।जिसे लोगों ने खूब सराहा और तालियों से नृत्यांगनाओं का सम्मान किया । इस कार्यक्रम का संचालन युवा पत्रकार एवं ऐकंर पूजा माहेश्वरी ने किया और बारह ज्योतिर्लिंगों के बारे में जानकारी दी ।बारह ज्योतिर्लिंगों का नृत्य सोनम बागड़ी, स्नेहा गगड ,सारिका झंवर , वंदना माहेश्वरी , रुचि पेडीवाल ,रिचा धूत , सोनाली काबरा ,माया धूत , कविता मुंदड़ा और कुमकुम सोनी प्रस्तुत किया । इस नृत्य के समापन से चंद मिनट पहले ज्योतिर्लिंग नृत्य से खुश हो कर भगवान शिव का धरती पर आगमन का दृश्य और सभी नृत्यांगनाओं के साथ शिव बनी मुस्कान झंवर ने भी शिव तांडव कर सभी को रोमांचित कर दिया । नृत्य इतना सराहनीय था कि समाजसेवी संजीव मुंदड़ा के आह्वान पर लोगों ने सभी नृत्यांगनाओं के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं । इस नृत्य की कोरियोग्राफी पूजा माहेश्वरी ने की थी । इस वर्ष असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सेबा) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तेजल अग्रवाल का भी सम्मान किया गया ।तेजल की अनुपस्थिति में उसके अभिभावक संजय- सीमा अग्रवाल ने सम्मान ग्रहण किया । इस वर्ष बुजुर्ग सम्मान राम कुमार झंवर को दिया गया । इस सम्मान में शाल,फुलाम गमोछा और प्रशस्ति पत्र शामिल थे । प्रशस्ति पत्र का वाचन नितू धूत ने किया । माहेश्वरी समाज के सत्यनारायण दरक, नेमीचंद राठी , मुलचंद बागड़ी और अमरचंद माहेश्वरी के हाथों राम कुमार झंवर का सम्मान किया गया । उत्सव में सीए बनने के लिए मोनिका पेडीवाल , डिंपल तोषनीवाल , कोस्ट एकाउंटेंट के लिए अभिषेक दरक , मैट्रिक के लिए तुषार पेडीवाल और पार्षद बनने के लिए श्रीमती हेमा झंवर को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शेष नृत्य पूजा माहेश्वरी , मुस्कान गगड और महक झंवर ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत कर महेश नवमी उत्सव को यादगार बना दिया । दिपिका माहेश्वरी को मास्टर इन बिजनेस ला के लिए उसकी अनुपस्थिति में उसके सास ससुर अंजू- अशोक माहेश्वरी को सम्मानित किया गया ।
मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष भारती नाहटा , सदस्य मंजु कोठारी , मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष माणक चंद नाहटा , पवन कुमार गाड़ोदिया , अनिल शर्मा , पूर्व सचिव संजय मित्तल , अध्यक्ष ललित कोठारी , सचिव संजय गाड़ोदिया , उपाध्यक्ष राधारमण खाटूवाला ,अजय मित्तल , सुरेश शर्मा , मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा की अध्यक्षा श्रीमती नितू पोद्दार , नगांव राजस्थानी युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष हुलासमल बोथरा , रमेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल , सारंग खाटूवाला , जेसीआई की अध्यक्ष विनिता खाटूवाला , जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जीवन मल सुराना , सचिव रमेश जैन , निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कोठारी , निवर्तमान सचिव बिनोद बोथरा , जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा अंजू गुजरानी , संगीता चोरड़िया , लायंस क्लब ऑफ नगांव के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार खेतावत, अग्रवाल सभा नगांव के अध्यक्ष महावीर किल्ला , पूर्व अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया , शक्ति संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार मोर , सचिव महेश भजनका , श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के पूर्व सचिव जगदीश प्रसाद लोहिया , श्री बजरंग भजन मंडली के अध्यक्ष पवन आलमपुरिया , श्री बाबा रामदेव भक्त संगम के सचिव विनोद कुमार गुजरानी , सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे । उत्सव को सफल बनाने में माहेश्वरी महिला समिति की मंत्री सरला चांडक , महेश माहेश्वरी , विनोद माहेश्वरी , परशुराम पेडीवाल , महावीर झंवर , नितू धूत का उल्लेखनीय योगदान रहा । कार्यक्रम के समापन पर अजित माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें