दो वर्षों तक कोरोना की छाया में दिन गुजारने के बाद धीरे धीरे प्रभाव दिख रहा है। व्यापार जितना प्रभावित हुआ उससे ज्यादा कुप्रभाव छात्रों पर पड़ा है। छोटे छोटे छोटे बच्चों को अगर अविभावक मोबाइल न दें तो बच्चे ना पढेंगे और ना ही स्थिर बैठेंगे। छात्रों में अनुशासनहीनता चरम पर है। चराईदेव जिला के मोरानहाट थाना अंतर्गत खुमताई छकलिया निवासी लखी दुवरा के पुत्र ज्योतिषमान ने साईकिल न मिलने पर घर मे फांसी लगा ली। मोरान होली चाईल्ड इंग्लिश एकाडेमी के कक्षा नौवीं के छात्र ज्योतिषमान ने किमती साईकिल की मांग की थी। मां ने सांत्वना दी थी कि जल्द ही राशि हाथ में आते ही साईकिल खरीद देगी। वह बार बार मां को धमकी देता था कि साईकिल न मिलने पर वह आत्महत्या कर लेगा।आखिर उसने आत्महत्या कर ली। परिवार उसे तुरंत चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें