जीवनराम मुंगी देवी गोयनका राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 25 सितंबर रविवार को, समारोह में गीतकार संतोष आनंद होंगे सब से रूबरू - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जीवनराम मुंगी देवी गोयनका राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 25 सितंबर रविवार को, समारोह में गीतकार संतोष आनंद होंगे सब से रूबरू

गुवाहाटी। जीवनराम मूंगी देवी गोयंका मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जीवन राम मुंगी देवी गोयंका राष्ट्रीय पुरस्कार आज 25 सितंबर को गुवाहाटी माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष यह पुरस्कार पद्मश्री येशे दोरजे थैंग्ची, गायिका श्रीमती ब्यूटी शर्मा, साउंड डिजाइनर जतीन शर्मा, कोरियोग्राफर कमल नाथ को दिया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ मुकुंदकम शर्मा और प्रमुख वक्ता के रूप में फिल्म निदेशक जाह्न्नू बरुआ उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही जीवन राम मूंगी देवी गोयनका मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकरलाल गोयंका भी उपस्थित रहेंगे। पुरस्कार प्रदान समारोह के पश्चात भारत के प्रसिद्ध कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फिल्म गीतकार संतोष आनंद मुख्य आकर्षण रहेंगे और वे अपने भाव विभोर वक्तव्य से दर्शकों के सामने रूबरू होंगे। इनके अलावा वीर रस के कवि विनीत चौहान, हास्य रस के कवि अरुण जैमिनी, प्रवीण शुक्ला, अना देहलवी और हरीश हिंदुस्तानी भी हास्य व्यंग्य  से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें