अमीनगांव। जिला विकास आयुक्त नरसिंह बे की अध्यक्षता में कामरूप जिला एकीकृत उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में 13 सितंबर को जिला कौशल समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में कामरूप जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग कुमार काकोती, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड कॉमर्स ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (फाइनार) के संचालक सुरेंद्र चौखानी, जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) के संचालक सबिन दास सहित समिति के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिले में कौशल विकास के उपायों के संबंध में समिति द्वारा उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जिले और राज्य में कौशल विकास संस्थानों की संस्थागत सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में फाइनार के संचालक ने कौशल विकास के सम्पर्क में औद्योगिक समूहों के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस संबंध में फाइनर की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। बैठक में प्लंबर, एसी रिपेयर टेक्नीशियन, कॉल सेंटर इन-वॉयस ऑपरेटरों आदि की तरह मांग वाले मानव संसाधन और कोल्ड स्टोरेज सहित नई औद्योगिक मांगों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में स्थानीय ई-कॉमर्स मंच को मजबूत करने साथ हीऔषधीय और सुगंधित पौधों की खेती और विपणन पर चर्चा की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें