जानें नवंबर 2022 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जानें नवंबर 2022 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

 


गुवाहाटी। अक्टूबर के महीने में बैकों में सबसे ज्यादा छुट्टियां रहीं। पूरे महीने में करीब 21 दिन बैंक बंद रहे। हालांकि, अब नवंबर शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अगले महीने बैंक (Bank) में कब-कब छुट्टी रहेगी, ताकि उसे कोई परेशानी न हो। बता दें कि अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की है। 

बीते महीनों की तुलना में नवंबर में बेहद कम छुट्टियां : 
बीते महीनों की तुलना करें तो नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं। 30 दिन के महीने में दूसरे-चौथे शनिवार और 4 रविवार को मिलाकर कुल 9 दिन ही बैंकों की छुट्टी रहेगी। RBI द्वारा नवंबर के लिए जारी की गई बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) लिस्ट के मुताबिक, नवंबर में 1, 8, और 11 नवंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 


राज्यों के हिसाब से छुट्टियां :  
बता दें कि बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य इवेंट पर डिपेंड करती हैं। कहने का मतलब है कि हर एक राज्य और शहरों में ये अलग-अलग हो सकती हैं। वैसे, भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहें, लेकिन ऑनलाइन कामकाज चालू रहेगी। ऐसे में अगर आप छुट्टियों के दिन कोई काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि RBI हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपडेट करता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं।

नवंबर में कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक :



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें