लखीमपुर: हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर: हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य

 


ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी


हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ लखीमपुर में छठ पूजा 


लखीमपुर। आज लखीमपुर के खेलमाटी स्थित समुंदरी नदी तट पर हर्षो उल्लास के साथ छठ पूजा संपन्न हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया। आज के इस छठ पूजन समारोह में लखीमपुर के विधायक मानव डेका भी सम्मिलित रहे ।उन्होंने नदी में उतरकर सूर्य भगवान की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की तथा इसके पश्चात सभी व्रत धारियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दी। आज छठ पूजा के दिन प्रातः 9:00 बज कर 30 मिनट पर सूर्य भगवान की मूर्ति के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई जो लखीमपुर स्थित पंजाब होटल से प्रारंभ होकर एन टी रोड होते हुए छठ पूजा घाट तक पहुंची घाट पर सूर्य भगवान की प्रतिमा की स्थापना छठ पूजा घाट पर स्थाई रूप से बने उनके स्थल पर की गई। इसके अलावे संध्या 5:30 पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने अपने अपने हाथों में हाल में सजे दीप के साथ गंगा आरती की। विशेष उल्लेखनीय है कि समुद्री नदी के तट पर लखीमपुर में छठ पूजा के स्थाई घाट का निर्माण किया गया है। आज की समुचित सुव्यवस्था को देखते हुए इस वर्ष के छठ पूजा समिति के अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सचिव संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष भोला पांडे एवं कार्य संचालक रामाकांत सिंह एवं शमशेर सिंह के साथ समस्त समिति सदस्यों के कार्यशैली की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें