गुवाहाटी! जेसीआई गुवाहाटी एंजल्स और मायरा प्रदर्शनी के संयुक्त तत्वावधान में रेड कारपेट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 40 स्टालो में विभिन्न तरह की उपयोगी सामग्रियां उपलब्ध थी। एग्जीबिशन में भागलपुर की साड़ियां और श्रीनगर की ऊनी शाॅल की काफी मांग रही। इसके अलावा भी डिजाइनदार वस्त्र, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पर्स, आकर्षक जूते चप्पल की स्टाल पर भी भीड़ रही। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन असमीया फिल्म अभिनेत्री जेरीफा वाहीद ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर प्रणब दास, फिटनेस व शिष्टाचार विशेषज्ञ प्रोमिता मजूमदार, जेसीआई गुवाहाटी एंजल्स की अध्यक्ष सिल्की चौधरी, सचिव पूनम मुरारका, कोषाध्यक्ष गुंजन सोंथालिया कार्यक्रम संयोजिका शालिनी हंसारियां, ममता अग्रवाल उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें