गुवाहाटी! मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सौजन्य से गुवाहाटी गौशाला में दिवाली प्रीति सम्मेलन के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने समारोह का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं अनेकों समारोह मे उपस्थित हुआ हूं। मगर दिवाली मिलन जैसा समारोह मुझे देखने को नहीं मिला। मैंने स्वयं इस समारोह में उपस्थित होने की इच्छा मारवाड़ी समाज के आगे जाहिर की और आज इस समारोह में उपस्थित होकर मुझे काफी खुशी हो रही है। राज्यपाल ने अलवर में बिताए अपने छात्र जीवन के बारे में बोलते हुए कहा कि अलवर में मैंने अनेकों हॉस्टल मारवाड़ीयो के विभिन्न समुदायों के नामों पर देखे थे।तब मुझे जिज्ञासा हुई कि इन हॉस्टल की व्यवस्था कौन संभालता है। गहन चिंतन करने के बाद पता चला कि मारवाड़ी समाज के दानदाताओं के धर्मादा खाते से यह सभी हॉस्टल चलते हैं। राज्यपाल ने आगे कहा कि किसी भी देश की जनता अथवा समाज अगर पूर्ण रूप से सरकार पर निर्भर करती है तो उसका विकास नहीं हो सकता ।समाज के व्यक्ति मिलकर जो कार्य करते हैं उससे समाज का विकास होता है। राज्यपाल के गौशाला के बारे में सुझाव देते हुए कहा कि गौहाटी गोशाला में गाय की सेवा का जो कार्य होता है उसे और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। यह गौशाला काफी पुरानी एवं सबसे बड़ी गौशाला है। यह गौशाला अन्य दस गौशाला को अपनी कार्यप्रणाली से संचालित करने में सक्षम है। ऐसे कार्यों में मारवाड़ीयो का बहुत बड़ा योगदान रहता है।चाहे गौशाला हो या हॉस्पिटल, स्कूल-कॉलेज हर क्षेत्र में इस समाज का योगदान रहता है। आज इस कार्यक्रम में आकर मुझे काफी अपनापन महसूस हुआ है। इससे पहले दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ असम केबीनेट मंत्री अशोक सिंघल, गौशाला ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज व मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सलाहकार अशोक धानुका, ट्रस्टी कोषाध्यक्ष प्रदीप भडेच, सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सुशील गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक रमेश चांडक, संयोजक पवन साबू, मंत्री शंकर बिड़ला, संयुक्त मंत्री मक्खन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, प्रचार मंत्री संजीव धुत, अजय पोद्दार, समित सराफ, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल उपस्थित थे। राज्यपाल के सम्मान की कड़ी में कैलाश लोहिया ने राज्यपाल को गमछा, अशोक धनुका ने शाॅल, प्रदीप भडेच ने दुपट्टा,गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका ने दुपट्टा, ओमप्रकाश खंडेलवाल ने जापी प्रतीक चिन्ह के अलावा सुशील सुशील गोयल, प्रदीप भुवालका और संजीत धूत ने पुष्पगुच्छ व साहित्य से राज्यपाल का सम्मान किया। मंत्री अशोक सिंघल को मारवाड़ी हॉस्पिटल के अध्यक्ष रमेश गोयंका ने गमछा, निवर्तमान अध्यक्ष शरद जैन ने दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने मिलन समारोह की व्याख्या करते हुए पंडाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनको दिवाली की शुभकामना दी। इससे पहले गौशाला हनुमान मंदिर में भी उन्होंने पूजा अर्चना की। सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के जनसंपर्क सचिव संजीत धूत ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी छोटों ने अपने से बुजुर्ग व वरिष्ठ व्यक्तियों को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लिया एवं सभी ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें