गुवाहाटी! मशहूर असमिया एक्टर निपोन गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद आज यानी 27 अक्टूबर को निधन हो गया है। एक्टर ने गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में अंतिम सांसे ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को तबीयत बिगड़ने के बाद गुवाहाटी के अस्पताल में लाया गया था।गोस्वामी ने साल 1957 में फणी सरमा की पियाली फुकन में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म की शुरुआत की थी। उनका जन्म 3 सितंबर 1942 में कोलिबारी में हुआ था।
गोस्वामी ने साल 1957 में फणी सरमा की पियाली फुकन में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म की शुरुआत की थी। उनका जन्म 3 सितंबर 1942 में कोलिबारी में हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें