डिब्रूगढ़: कहावत है -जहां चाह ,वहां राह ।टिंगखांग के विधायक और असम सरकार के कैबिनेट मंत्री बिमल बोरा के घर पर कुछ दिनों पहले लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर बहुत से लोग आए थे।मंत्री की नजर एक युवक पर पड़ी जो उनसे कुछ कहन चाहता था मगर संकोच वश पास नहीं आ रहा था।जब मंत्री ने उस युवक से पुछा तो उसने बताया कि वह गीत गाता है मगर आर्थिक अभाव के कारण गिटार नहीं खरीद पा रहा है।मंत्री के अनुरोध पर उसने दो गीत सुनाया।युवक का घर राहन गोहाई गांव है तथा उसका नाम भाष्कर फूकन है।मंत्री ने आश्वासन दिया।कल शाम मंत्री बिमल बोरा अचानक युवक के घर पहुँच कर एक गिटार प्रदान किया साथ ही मोरान के गिटार प्रशिक्षक उत्पल गोगोई के यहां प्रशिक्षण लेने की व्यवस्था कर दिया।युवक की खुशी का ठिकाना न रहा।उसके परिवार ने मंत्री बोरा का एक गमछा से आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें