दयानंद सिंह
मोरानहाट: असम राज्य पत्रकार संघ, चराईदेव जिला समिति की कार्यकारीणी सभी मथुरापुर क्रीड़ा संघ कार्यालय में मृदुल साहु के सभापतित्व मे संपन्न हुई।उद्देश्य व्याख्या सचिव ध्रुवज्योति बरुआ ने की।सर्वसम्मति से चराईदेव जिला के पत्रकारों के संक्षिप्त जीवन परिचय आधारित एक पुस्तक प्रकाशित करने का निर्णय हुआ।जीवन परिचय संग्रह करने के लिए प्रणव बड़गोहाई, शरत भूंया, तरुण गोगोई और पंकज राजखोवा को जिम्मेदारी दी गई।सन् 2023 से " मानवीराम बरुआ स्मृति पुरस्कार" राज्य स्तर पर देने का निर्णय लिया गया।पत्रकार संघ के चराईदेव जिला समिति के पूर्व सहायक सचिव स्व गोबिंद दास स्मृति युवा पत्रकार पुरस्कार जिला स्तर पर देने का निर्णय लिया गया।आगामी बैठक नवंबर माह के पहले सप्ताह में होगी एवं प्रेस दिवस मनाने पर विचार किया गया।एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से कार्यालय के लिए भूमि आवंंटन पर विचार करने के लिए जल्द मिलेगा।पत्रकारों की जीवन पंजी और सदस्यता शुल्क 20नवंबर तक जमा करने एवं केन्द्रीय समिति के अधिवेशन में पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया गया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें