राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया धुबड़ी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया धुबड़ी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

 


रविन्द्र तोदी 

धुबड़ीवासीयो का दशकों का सपना हुआ पूरा।

सांसद पवित्र मार्घेरिटा ने आम लोगों से की नवनिर्मित मेडिकल कालेज परिसर को साफ सुथरा रखने की अपील 


धुबड़ी: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा वर्चुअली आज धुबड़ी मेडिकल कॉलेज का शुभ उद्घाटन कर दिया गया। और इसी के साथ जिले के आम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग व सपना मानों पूरा हो गया। इस अवसर पर झगडापाडा स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित एक विशाल समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद पवित्र मार्घेरिटा ने कहा कि डा हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में विकास की यह एक शुरुआत है।धुबड़ी मेडिकल कॉलेज राज्य का नौवा महाविद्यालय है। तथा और 12 मेडिकल कॉलेज स्थापना की योजना पर काम चल रहा है। तथा अतिशीघ्र राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 21 हो जाएगी। मालूम हो कि धुबड़ी शहर से संलग्न झगडापारा इलाके में 108 बिघा भुमि पर 509 करोड़ रुपए की लागत से यह चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण किया गया है। वर्तमान में यहां 111 फेकाल्टि चिकित्सक,28 सिनीयर रेजिडेंट नियुक्त किए गए हैं। तथा 24 विभाग की सेवा आम लोगों को मिलेगी। तथा आगामी नवंबर महीने से सौ शिक्षार्थीयो के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पवित्र मार्घेरिटा ने आम लोगों से मेडिकल कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखने में सहयोग की अपील की।साथ ही चिकित्सकों से भी तन मन से आम लोगों की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त, गौरीपुर के विधायक निजानूर रहमान, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ देवमय सान्याल, चिकित्सा संचालक डॉ अनुप बर्मन, मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षा डॉ अंकुमनी सैकिया, पूर्व विधायक अश्विनी राय सरकार, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रसनजीत दत्त, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी व हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित थे।




फोटो केप्शन: समारोह को संबोधित करते सांसद पवित्र मार्घेरिटा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें