गुवाहाटी! महाराष्ट्र राज्य दाधीच सेवा व विकास संस्था के सौजन्य से राज्य दाधीच पुरस्कार वितरण समिति ने गुवाहाटी प्रवासी लोक गायक रमेश दाधीच को दाधीच भूषण पुरस्कार 2022 से महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनके द्वारा दाधीच कुलदेवी दधिमती माता के मंगल पाठ की रचना कर पूरे देश में कई राज्यों में संगीतमय मंगल पाठ करके प्रचार करने हेतु दिया गया है। उक्त मंगल पाठ से दधिमती माता परिवार में सकारात्मकता की लहर उठी है। इस मंगल पाठ को रमेश दाधीच ने स्वयं लिख कर संगीतमय लय व आधुनिक वाद्य तंत्र से विकसित किया है तथा इस युग के युवा युवतियों को अपने मूल धरोहर से परिचित भी कराया है। रमेश दाधीच हाल ही में नवरात्रा के उपलक्ष में महाराष्ट्र के कल्याण, नागपुर, अमरावती, वसीम, जालना, सोलापुर व जालना में मंगल पाठ वाचन कर धर्म की गंगा बहा दी थी। इससे पहले सन 2018 में श्री दधिमती माता प्राकट्य महोत्सव समिति कोलकाता ने भी इन्हें दाधीच रत्न सम्मान से सम्मानित किया था। उल्लेखनीय है कि अयोध्या राम मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी देव के सानिध्य में दधिमती माता का मूल प्राकट्य स्थान राजस्थान के नागौर जिले के गोठ मांगलोद के वेद पाठशाला में मंगल पाठ वाचन कार्यक्रम में भी गोविंद गिरी देव जी महाराज के कर कमलों से
इन्हें दाधीच गौरव से सम्मानित किया गया था। इन्होने असम के अलावा उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात के कई स्थानों में दधिमती मंगल पाठ का संगीतमय वाचन करके काफी सम्मान प्राप्त किया। गुवाहाटी प्रवासी रमेश दाधीच मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले के बगड़ के निवासी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें