ट्विटर का मालिकाना हक आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के पास आ गया है। मस्क ने कमान संभालते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सीएफओ, सीईओ और पॉलिसी चीफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार (28 अक्तूबर) को ट्विटर हेडक्वार्टर में पहुंचने के बाद मस्क ने पहला काम सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिर नेड सेगल और लीगल हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखाने का ही किया।
कंपनी के पॉलिसी चीफ शीन एजेट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कस्टमर रिलेशन देखने वाली साराह पर्सोनेट को भी निकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से कम से कम एक को सुरक्षाकर्मियों ने जबरन ट्विटर मुख्यालय से बाहर किया। हालांकि एक बात यहां क्लियर है कि बाहर किए गए ट्विटर के आला अधिकारियों को आने वाले समय में मस्क की ट्विटर के तरफ से एक बड़ी राशि मिलने वाली है।
यहां अहम सवाल यह है कि जिस व्यक्ति को ट्विटर की कमान सौंपने के लिए कंपनी कोर्ट तक गई थी उसके कंपनी हेडक्वार्टर में घुसते ही आला अधिकारियों को जबरन बाहर क्यों कर दिया गया? सबकुछ जानते-समझते हुए पराग अग्रवाल और उनकी टीम फजीहत झेलने के लिए ट्वविटर में क्यों बनी रही? क्या इस सबके पीछे का मकसद कुछ और था? इन सवालों के जवाब तक पहुंचने के लिए पहले यह जान लेना जरूरी है कि मस्क की ट्विटर में इंट्री के बाद बाहर किए गए फर्स्ट लाइन एग्जीक्यूटिव्स को कितनी राशि मिलने वाली है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर के शीर्ष दो अधिकारियों जिनमें सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल शामिल हैं उन्हें कंपनी के नए मालिक एलन मस्क की ओर से बर्खास्त किए जाने के बाद लगभग सौ मिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 822 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये) का सैपरेशन पैकेज मिल सकता है।
मुआवजा डेटा और विश्लेषण कंपनी इक्विलर के एक अनुमान के मुताबिक, डील के लिए पहले बताई गई शर्तों के तहत, सीईओ पराग अग्रवाल को 57.4 मिलियन डॉलर (472 करोड़ रुपये) मिलेंगे, इस राशि में 56.4 मिलियन डॉलर (464 करोड़ रुपये) उन्हें इक्विटी शेयरों के रूप में हासिल होंगे। वहीं, ट्विटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल को कंपनी से विदाई के बाद करीब 44.5 मिलियन डॉलर (366 करोड़) रुपये मिलेंगे। इसमें 43.8 मिलियन डॉलर (करीब 360 करोड़ रुपये) इक्विटी शेयरों के रूप में मिलेंगे।
कंपनी के सिक्योरिटीज फाइलिंग के अनुसार इसके अलावे दोनों सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को एक वर्ष का वेतन नकद के रूप में भी मिलेगा। पूर्व सीईओ अग्रवाल को इस मद में एक मिलियन डॉलर (करीब आठ करोड़ 22 लाख रुपये) नकद रूप में मिलेंगे। नेड सहगल को इस मद में 600,000 डॉलर (चार करोड़ 93 लाख रुपये ) मिलेंगे। इसके अलावे दोनों को 12 महीने का स्वास्थ्य कवरेज भी मिलेगा जिसकी वैल्यू अग्रवाल के लिए 9,229 (7,59,433 रुपये) और सेगल के लिए $31,210 (25,68,199 रुपये) होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें