गुवाहाटी। वन नेशन बैंड ने अपने अगले गाने के रूप में 'अधूरी कहानी' को लोगों के बीच प्रस्तूत किया है। वन नेशन बैंड के यौंग्ली, शिव प्रकाश, मारियो व विक्टर इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित है। आपको बता दें कि 2018 में इसी बैंड ने अपने गाने 'बगावत' के जरिए बड़ी सुर्खियां बटोरी थी। राइज प्लस से बातचीत के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले यौंग्ली ने अपने अगले गाने 'अधूरी कहानी' के लिए समूचे भारत सहित पूर्वोत्तर के लोगों से विशेष सहयोग का अनुरोध किया। यह नया गाना सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें