लखीमपुर। घटना लखीमपुर जिले की बंगालमारा की है। बंगालमारा में स्थित बी के फीलिंग नामक पेट्रोल पंप का कर्मचारी बंगालमारा स्थित स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसा जमा कराने जा रहा था। अपने नियमित कार्यक्रम के तहत पेट्रोल पंप से जैसे ही पैसे का बैग लेकर निकला अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति वहां पर आए जिसमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था। हेलमेट पहने सवार ने उसके हाथ से बैग छीना और मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठे सवार ने उसे पिस्तौल दिखाइए। पिस्तौल के डर से पंप कर्मचारी ने 5 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग मोटरसाइकिल चालक के हवाले कर दिया। पलक झपकते ही पैसे लेकर दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक किसी के भी गिरफ्तार होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में रिकॉर्ड किए गए तथ्य के आधार पर पुलिस अभियुक्त की तलाश में है। लखीमपुर पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवसायियों को पैसे लेकर बैंक जाने के समय सतर्क रहने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें