टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसंबर से
गुवाहाटी। विप्र युवा असम की सभा का आयोजन सीए अशोक शर्मा की अध्यक्षता में छत्रीबाड़ी स्थित श्री परशुराम सदन (ब्राह्मण भवन) में आयोजित हुई। मौके पर सभा की उद्देश्य व्याख्या सचिव रवि शर्मा ने की। सभा में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 से 25 दिसंबर को लताशील खेल मैदान में विप्र युवा असम द्वारा फ्रेंड्स ऑफ प्रातः खबर के साथ मिलकर विप्र टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। सभा में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि यह 10 ओवर का टूर्नामेंट होगा, जिसमें 8 टीमें होंगी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में 100 से अधिक लोग मौसम के अनुसार दिन और रात के मैच खेलेंगे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जारी कर दिये गये हैं। कार्यक्रम के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति फ्रेंड्स ऑफ प्रातः खबर के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। मौके पर विप्र युवा असम की सदस्यता, विकास और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सभा में अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष सीए अनूप शर्मा, क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक राहुल शर्मा, सह-संयोजक प्रतीक शर्मा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे। विप्र युवा एवं एफपीके ने सभी खिलाड़ियों को जल्द-से-जल्द पंजीकरण कराने को कहा है। एफपीके अध्यक्ष नारायण खाखोलिया एवं कार्यक्रम संयोजक शुभम अग्रवाल ने सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम से जुड़कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें