पूजा माहेश्वरी
नगांव। इन दिनों शहर मे एक के बाद एक चोरी होने की घटना को लेकर शहर के लोग चिंतित है। दिन दोपहर हो या रात का वक्त । मौका मिलते ही चोर घर से सामान उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर चोरो को पकङती भी है परंतु चोरी की घटनाओ पर लगाम लगाने मे पुलिस को सफलता के मार्क्स नही दिये जा सकते है। इसी क्रम में शनिवार को नगांव शहर की मोरीकलंग पुलिस चौकी के नजदीक रोहन नामक थोक व्यवसाई प्रतिष्ठान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 13 लाख रुपए चुरा ले गए। सुबह उक्त प्रतिष्ठान के मालिक को जब पता चला तब वह जाकर देखा कि उसके रुपये चोरी हो गए थे। उक्त प्रतिष्ठान के मालिक ने मोरीकलंग पुलिस चौकी में चोरी का मामला दर्ज किया है । पुलिस इस संदर्भ में अपनी जांच पड़ताल शुरू की है परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है । पुलिस चौकी के नजदीक व्यवसाई प्रतिष्ठान में किस तरह चोरी हुई यह अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस द्वारा सही दिशा में जांच पड़ताल के बाद चोरी कांड के रहस्य का खुलासा होने की संभावना है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें