खम्मा खम्मा के भजनों से गुंजा वृंदावन गार्डन प्रांगण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

खम्मा खम्मा के भजनों से गुंजा वृंदावन गार्डन प्रांगण

 


गौशाला में बाबा रामदेव भक्त संगम का वार्षिक महोत्सव संपन्न


गुवाहाटी। आठगांव स्थित श्री गुवाहाटी गौशाला का वृंदावन गार्डन प्रांगण रविवार को खम्मा खम्मा के भजनों से गूंज उठा। बाबा रामदेव भक्त संगम, गुवाहाटी के तत्वाधान में रुणिचा के पीर बाबा रामदेव का 15वा वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने कलयुग के देवता के दरबार में हाजिरी लगाई। द्वारिकानाथ भगवान श्री रामदेव जी के जम्मा जागरण के अवसर पर भव्य दरबार बैठाया गया जिसमें फूलों द्वारा अलौकिक श्रृंगार किया गया। जम्मा जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान नारायण अग्रवाल, अरविन्द सरावगी एवं संतोष चौधरी द्वारा सपत्नीक बाबा की पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय सुप्रसिद्ध जम्मा गायक कलाकार सुशील गोपाल बजाज मौजूद थे। उन्होंने बाबा रामदेव के जन्म से लेकर ब्यावला तथा उनके द्वारा दिए गए साक्षात परचे का वर्णन संगीतमय अंदाज में किया, जिसे सुन उपस्थित भक्तगण मंत्रमुग्ध हो उठे। जम्मा जागरण कार्यक्रम के बीच बीच में सजीव झांकिया श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाए एवं भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वार्षिक उत्सव का समापन बाबा रामदेव की महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। समिति के सचिव रवि सुरेका ने बताया की इस विराट आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें