गुवाहाटी। लायन क्लब ऑफ गुवाहाटी के आतिथ्य में आयोजित लायंस जिला 322 जी का दो दिवसीय पांचवा वार्षिक अधिवेशन आरोही का माछखुवा स्थित आआईटीए सेंटर में शुरू हुआ। अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में लायंस अंतरराष्ट्रीय निदेशक बम्शीधर बाबू व पूर्व लायंस अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ लायंस जिला 322 जी के जिलापाल बीएस राठौड, निवर्तमान जिला पाल शुभंकर सेन, लायंस जिला उपाध्यक्ष (प्रथम) निर्मल भूरा, उपाध्यक्ष (द्वितीय) सीमा गोयंका, पूर्व लायंस जिलापाल डॉक्टर एस के धर, आथित्य शाखा लायंस गुवाहाटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह, अधिवेशन स्वागत समिति के स्वााताध्यक्ष कमल अग्रवाल, स्वागत मंत्री महेश शर्मा, स्वागत समिति कोषाध्यक्ष अनिल थर्ड, लायंस जिला 322 जी के महामंत्री सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिकरीया, मुख्य सलाहकार पूर्व जिलापाल डीपी बजाज उपस्थित थे।इससे पहले लायंस सदस्यों द्वारा आरोही स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। लायंस जिलापाल बी एस राठौड़ ने स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के संबोधन के पश्चात लायंस जिला का वार्षिक स्थायी पुरस्कार कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वर्ष 2022 -23 का कर्म योगी पुरस्कार अगरतला के कमल दास गुप्ता को प्रदान किया गय जिसमें एक लाख रुपए का चेक, शाॅल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि कमल दास गुप्ता जरूरतमंद व असहाय बच्चों के शिक्षा दान का सारा खर्च वहन कर उन्हें शिक्षित करने के कार्य में कई वर्षों से लगे हुए हैं। इसके अलावा कई लायंस क्लबो को भी पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन सत्र में पीस पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित करते हुए कार्यक्रम संंयोजक संजय बजाज ने विजेताओं के नाम घोषित किए। जिसमें पीस पोस्टर का प्रथम पुरस्कार सिलचर कि मृतिका दास, द्वितीय पुरस्कार गुवाहाटी की सागरिका शरणीया और तृतीय पुरस्कार अगरतला के अनुराग भट्टाचार्य को प्रदान किया गया। उद्घाटन सत्र में आतिथ्य शाखा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद केजरीवाल,कृति अग्रवाल व प्रेरणा अग्रवाल ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें