जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बधाई देने वाले: मदन प्रीति स्नेहा सिंघल, बिनीत हीया अग्रवाल
सुमित्रा सिंघल
एक लड़की को शिक्षित करने का सीधा जबाब है कि पूरा परिवार शिक्षित होगा. मैंने शादी के बाद दो साल से अधिक पढाई शिलचर में करके मैट्रिक पास की जिससे मुझे हिंदी अंग्रेजी एवं गणित का ज्ञान हुआ. वैसे ही मेरे पति (श्री मदन सिंघल) ने भी शादी के बाद साहित्य में स्नातक बने. शिक्षा पाने के लिए कोई उम्र नहीं होती इसलिए हमें बिना कोर्स के सुंदरकांड रामचरितमानस श्रीमद्भागवत सुख सागर सहित धार्मिक एवं अन्य ग्रंथ पढते रहने से भी शांति एवं संतोष मिलता है.

















कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें