क्या वाकई सरकार ने हेल्थ सर्विस पर बढ़ा दिया टैक्स? - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

क्या वाकई सरकार ने हेल्थ सर्विस पर बढ़ा दिया टैक्स?

 


सोशल मीडिया पर कई बार गलत सूचनाएं बहुत तेजी से वायरल होती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में तब देखा गया, जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में केंद्र सरकार के बजट 2023 को लेकर दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने हाल के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) पर टैक्स का प्रस्ताव दिया है। इस खबर को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, PIB की टीम ने इसे लेकर फैक्ट चेक (Fact Check) किया, जिसमें वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत निकला है।


केंद्र सरकार ने 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश किया था। वायरल दावे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बजट में हेल्थ सर्विसेस पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाया है। इस दावे को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।


PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल ट्वीट को फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB ने अपने ट्वीट में कहा- इन दिनों एक ट्वीट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर 5% टैक्स का प्रस्ताव किया है। यह दावा पूरी तरह फेक है। ट्वीट के साथ अटैच लेटर 2011 का है और इसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें