चाहें धरती पर होते या आसमान में FIR था तो पुलिस को अरेस्ट का अधिकार...पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर असम मुख्यमंत्री ने पुलिस का किया बचाव - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

चाहें धरती पर होते या आसमान में FIR था तो पुलिस को अरेस्ट का अधिकार...पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर असम मुख्यमंत्री ने पुलिस का किया बचाव

 


कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्लेन में नाटकीय गिरफ्तारी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सही ठहराया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम पुलिस गिरफ्तारी के लिए ड्यूटी-बाउंड थी। यदि एफआईआर हुआ है तो पुलिस को गिरफ्तार करने का अधिकार है चाहें वह धरती पर रहते या आसमान में रहते। नागालैंड में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों पर अपनी पुलिस का बचाव किया।


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर किसी के खिलाफ रेलेवेंट धाराओं में एफआईआर है तो पुलिस को गिरफ्तार करने का अधिकार है। आप तौर तरीकों पर मत जाइए। वह चाहें धरती पर होते या आसमान में होते, पुलिस को अरेस्ट करना था। उन्होंने समाज की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की थी। उनका कृत्य हिंसा को भड़काने वाला था। सार्वजनिक शांति को उल्लंघन करने पर पुलिस को एक्शन लेना ही था।


असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार कर किया था अरेस्ट

दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को गुरुवार को इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से नीचे उतारकर अरेस्ट किया गया था। पवन खेड़ा छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए फ्लाइट ले रहे थे। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में है।


नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता की जमानत के लिए पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित सुनवाई करते हुए पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि ऐसे बयान का कुछ लेवल होना चाहिए, हम आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं।


क्यों की गई गिरफ्तारी?

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कथित तौर पर पीएम मोदी के अपमान का आरोप है। Congress नेता अडाणी-हिंडेनबर्ग केस में जेपीसी की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, अगर नरसिम्हा राव एक JPC (संयुक्त संसदीय समिति) बना सकते हैं, अगर अटल बिहारी वजपेय एक जेपीसी बना सकते हैं, तो नरेंद्र गौतम दास ... सॉरी दामोदरदास ... मोदी के पास क्या समस्या है?" नरेंद्र मोदी के पिता का गलत नाम लेने को बीजेपी ने पीएम का जानबूझकर अपमान किए जाने का आरोप लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें