नागालैंड (Nagaland Assembly Elections) में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। मतदान खत्म होते ही तीनों राज्यों से एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों में नागालैंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है।
नागालैंड को लेकर आए एक्जिट सर्वे के अनुसार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
जी न्यूज मैट्रिज एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 6 से 12 सीटें मिलने की संभावना है।
न्यूज 18- सी वोटर एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना है।
एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार बीजेपी के 38 से 48 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 3-8 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने की संभावना है।
जन की बात एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 45 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 10-6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 15 से 9 सीटें मिलने की संभावना है।
अब जानिए नागालैंड विधानसभा चुनाव का गणित
नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी मिलकर चला रही थी। उनके साथ पूर्व सत्ताधारी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) का भी गठबंधन था। राज्य की 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई है। अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं। भाजपा ने यहां 20 प्रत्याशी खड़े किए हैं। एनपीएफ ने 22, जबकि कांग्रेस ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीपी ने सबसे अधिक 40 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।
नागालैंड विधानसभा 2018 में किस पार्टी को कितनी सीटें...
एनपीएफ 27
एनडीपीपी 17
बीजेपी 12
एनपीईपी 2
जेडीयू 1
अन्य 1







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें