राजस्थान विधान सभा सदस्य एवं विपक्ष के प्रमुख नेता सतीश पुनिया का विभिन्न संस्थाओं ने किया अभिनन्दन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राजस्थान विधान सभा सदस्य एवं विपक्ष के प्रमुख नेता सतीश पुनिया का विभिन्न संस्थाओं ने किया अभिनन्दन

 


राजस्थान से मां कामाख्या नगरी गुवाहाटी में पधारे राजस्थान विधान सभा सदस्य एवं विपक्ष के प्रमुख नेता सतीश पुनिया का स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन किया। गत दिवस वनबंधु परिषद, गुवाहाटी चैप्टर के सौजन्य में राजस्थान विधान सभा सदस्य एवं विपक्ष के प्रमुख नेता सतीश पुनिया के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ की प्रक्रिया श्रीहरि सत्संग समिति के संरक्षक अजीत जाना


ने आरंभ की। वनबंधु परिषद के सचिव नरेश अग्रवाल द्वारा अतिथि अभिनन्दन के क्रम में एकल अभियान की सम्बद्ध इकाई वनबंधु परिषद, गुवाहाटी चैप्टर, श्रीहरि सत्संग समिति एवं आरोग्य फाडन्डेशन, महिला समिति, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाडी सम्मेलन की गुवाहाटी एवं कामरूप शाखा, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी, गुवाहाटी ग्रेटर बेलतल्ला शाखा तथा बीकानेर नागरिक मंच के प्रतिनिधियों ने अभिनन्दन किया। इसी क्रम में माननीय पुनियाजी के साथ पधारे जयपुर से राजू अग्रवाला, मंगोरीवाला, प्रवासी प्रकोष्ठ बीजेपी राजस्थान तथा चैन्नई से तेजराज सोलंकी का भी अभिन्नदन किया गया।


इस दौरान वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कुमार बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज उत्थान के क्षेत्र में माननीय सतीश पुनियाजी के नेतृत्व में राजस्थान में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, यह मैं नहीं बल्कि स्वयं माननीय प्रधानमंत्रीजी अपने संबोध नों में जिक्र कर चुके हैं। आज इनको अपने बीच पाकर गुवाहाटी का मारवाड़ी समाज गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि एकल अभियान के द्वारा पूर्वोत्तर के असम, त्रिपुरा, मणिपुर एवं अरूणाचल प्रदेश के सात हजार से अधिक गांव के वनवासी बच्चों की शिक्षा के साथ साथ संस्कार के क्षेत्र में कथाकार बहनों द्वारा कथा, सत्संग के कार्यक्रम गांव गांव में हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष में दस हजार कथाएं इन बहनों द्वारा हो रही है और इसके प्रभाव पर यदि नजर डालें तो जिन उद्देश्यों और लक्ष्य को लेकर यह संगठन अग्रसर है, उसकी पूर्ति में संस्कार के कार्यो का बड़ा योगदान है। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के अलग अलग जिलों से एकल भवन में प्रशिक्षण ग्रहण कर रही बहनों के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने राजस्थान सहित मारवाड़ी समाज द्वारा विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभर में हो रहे विविध सेवामूलक कार्यों पर भी संक्षेप में प्रकाश डाला।


श्रीहरि सत्संग समिति के सचिव प्रदीप भुवालका ने माननीय पुनियाजी का परिचय प्रस्तुत किया तदुपरान्त राजस्थान विधान सभा सदस्य एवं विपक्ष के प्रमुख नेता माननीय सतीश पुनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस आयोजन के परिपेक्ष में जो कल्पना मेरे मानसपटल पर उभरी थी, उससे कहीं अधिक आनन्द की अनुभूति का अनुभव कर रहा हूं, जिसका श्रेय इन सभी कथाकार बहनों को जाता है, अलग-अलग भाषा-भाषी होने के बावजूद इन्होंने हिन्दी भाषा में अति मनोरम भक्ति गीतों की जो प्रस्तुति की है, उससे मैं अविभूत हूं। उन्होंने बताया कि देशभर में एकल अभियान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में अनेक अवसरों पर चर्चाओं में सुना है। उन्होंने अपनी सांगठनिक यात्रा पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहते हुए देशभर में संगठन के कार्यों से यात्राएं होती रही हैं। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्रीजी की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए हर माह प्रसारित होने वाली मन की बात का भी जिक्र किया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रश्नों पर पुनियाजी ने आश्वस्त किया कि विकासशील कार्यों में जहां भी हमारी अपेक्षाएं होंगी हमें साथ खड़ा पाएंगे।


इस अवसर पर राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, प्रदेश संयोजक, प्रवासी प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान, तेजराज सोलंकी प्रदेश को - हेड प्रवासी प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान ने अपने संबोधन में कहा कि मात्र कुछ घंटों की सूचना पर भव्य आयोजन के लिए अरूण कुमार बजाज को विशेष धन्यवाद दिया तथा साथ ही समाज के लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया। तदुपरान्त पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम प्रकाश खण्डेलवाल, ऑल इण्डिया युवा भवन फॉरम के सदस्य रितेश खटेड़, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के न्यू इलेक्टेड महामंत्री सुभाष सुराणा ने भी अपने विचार रखे।


इस अवसर पर वनबंधु परिषद के जोनल चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, संरक्षक राम अवतारजी भरतिया, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध् यक्ष अनूप बुडाकिया, आरोग्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष डी पी बजाज, श्रीहरि सत्संग समिति के संरक्षक सागरमल बुडाकिया, बिनोद जसरासरिया, अजय भोपाल, बी के पोद्दार, राम प्रसाद शर्मा, घनश्याम धानुका, घनश्याम धानुका, मनोज लुंडिया, हरीश अग्रवाल, विनोद लोहिया, बिनोद कयाल, शंकर बिडला, माखनलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सम्पत मिश्रा, महिला समिति की जोनल चेयरपर्सन उमा देवडा, सचिव ललिता जैन, उपाध्यक्ष वन्दना बगड़िया, सरीता अग्रवाल सहित और भी कई विशिष्ट लोगों की भागीदारी रही। अंत में संयुक्त सचिव बी एल नौलखा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें