गौहाटी गौशाला की व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हुए रतनगढ़ के विधायक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गौहाटी गौशाला की व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हुए रतनगढ़ के विधायक

 


पूरे समर्पण भाव से की जाती है गौ माता की सेवा: अभिनेश महर्षी

गुवाहाटी। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के रखरखाव एवं वहां की व्यवस्थाओं को देख राजस्थान के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिनेश महर्षि अभिभूत हो उठे। उन्होंने श्री गौहाटी गौशाला को देश की सबसे सुंदर, व्यवस्थित एवं समर्पित गौशाला की संज्ञा दी। उन्होंने अपने कहा कि आज श्री गौहाटी गौशाला के पावन प्रांगण में 107 वर्ष पूर्ण कर 108 वें वर्ष में प्रवेश करने के शुभ दिवस पर उपस्थित होने का सुअवसर मिला। मैने, समय-समय पर अनेक गौशालाओं को देखा है लेकिन इस गौशाला को देखने के बाद यह विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि जिस समर्पण साथ यहाँ पर गौमाता की सेवा की जाती है, निश्चित ही अनूठी व सर्वश्रेष्ठ है। इतनी सुन्दर व्यवस्था निश्चित ही इसको सर्वोच्च स्थान पर पहुँचाती है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे सपत्नीक यहाँ पर उपस्थित होकर गौ माता की पूजा व बजरंगबली का आर्शीवाद लेने का मौका मिला। विधायक महर्षि ने सभी इसके लिए गौशाला के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की।


इस मौके पर गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका ने विधायक महर्षि को परिसर का भ्रमण कराया एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई। वहीं गौशाला के अध्यक्ष जय प्रकाश गोयनका ने गौशाला में गौ संवर्धन सहित अन्य जानकारियो से विधायक को अवगत कराया। इस मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री गौहाटी गौशाला की ओर से ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका, ट्रस्टी रामपाल सिकरिया व विजय जसरासरिया ने विधायक का अभिनंदन किया। तत्पश्चात मारवाड़ी हॉस्पिटल्स की ओर से सचिव आरएस जोशी, परशुराम भवन के चेयरमैन तथा उद्योगपति रतन शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा से अध्यक्ष सुशील गोयल व सचिव शंकर बिडला, अग्रवाल सभा से पितराम केडिया व माखनलाल अग्रवाल, लायंस क्लब से विजय हरलालका व महेश झुरिया, लघु उद्योग भारती से मनोज लूंडिया तथा प्रवासी राजस्थानी भाइयों की ओर से ललित धानुका व विवेक सांगानेरिया ने विधायक महर्षि का अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक महर्षि की धर्मपत्नी रूबी महर्षि का अभिनंदन गौशाला के महामंत्री प्रदीप भुवालका द्वारा किया गया। आज आयोजित गौशाला भ्रमण एवं स्नेह मिलन समारोह में गौशाला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें