टोयोटा किर्लोस्कर ने गुवाहाटी में अपने शोरूम का उद्घाटन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

टोयोटा किर्लोस्कर ने गुवाहाटी में अपने शोरूम का उद्घाटन किया

 


गुवाहाटी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्तर पूर्व के शोरूम का गुवाहाटी एमजी रोड में उद्घाटन किया। इस शोरूम के अधिकृत वितरक के रूप में पौदार टोयोटा को वितरण का अधिकार दिया गया है। इस अवसर पर टोयोटा कंपनी के उत्तर पूर्व के महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार वाधवा, क्षेत्रीय प्रबंधक तन्मय घोष, पोद्दार टोयोटा के चेयरमैन आनंद पोद्दार, प्रबंध निदेशक अक्षय पौदार ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया।पोद्दार टोयोटा के चेयरमैन आनंद पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि आनंद पौदार ग्रुप गुवाहाटी महानगर का एक विशाल प्रतिष्ठान है।हमारे ग्रुप में रबर उद्योग,रियल स्टेट, वेयरहाउसिंग के साथ ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त की है। पोद्दार टोयोटा के नाम से इस नवीनतम शोरूम के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध टोयोटा कार के जरिए घरेलू कार में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं ।श्री पोद्दार ने आगे बताया कि टोयोटा कार विश्व के ऑटोमोबाइल जगत का चीर परिचित और प्रतिष्ठित नाम है। जो अपनी उच्च स्तरीय गुणवत्ता और आकर्षक मॉडल के कारण जानी जाती है। आज हम हमारे ग्रुप के समस्त नये पुराने ग्राहकों को यह विश्वास और आश्वासन दिलाते हैं कि हम आप सभी को अपनी ओर से उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करने में कहीं भी किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे इस टोयोटा शोरूम में कुशल स्टाफ एवं अनुभवी स्टाफ की सेवाएं हमेशा उपलब्ध रहेगी। टोयोटा पोद्दार के प्रबंध निदेशक अक्षय पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि गुवाहाटी की हृदय स्थली एमजी रोड में स्थित पोद्दार टोयोटा का शोरूम 7 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है एवं इसका सर्विस सेंटर एवं स्पेयर पार्ट्स सेंटर महानगर के जीएस रोड स्थित होटल गेटवे के सामने गुवाहाटी रोलर फ्लावर मिल में अवस्थित है। दोनों ही स्थान महानगर की हृदय स्थली में स्थित है। जिससे ग्राहकों को काफी सुविधाएं मिल जाएगी। शोरूम में ग्राहकों की सुविधा के लिए सेल्स काउंटर, सर्विस स्टेशन, कस्टमर लाउंज, इंश्योरेंस काउंटर आदि की व्यवस्था भी है। जहां टोयोटा कंपनी द्वारा प्रतिष्ठित व अनुभवी तकनीशियन व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। टोयोटा कंपनी के महाप्रबंधक वीरेंद्र वाधवा ने अपने संबोधन में कहा कि पोद्दार टोयोटा के चेयरमैन आनंद पोद्दार एक ऑटोमोबाइल बिजनेसमैन ही नही बल्कि एक कुशल रबर उद्योग, रियल ईस्टेट, वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में भी काफी अनुभवी और ख्याति प्राप्त व्यक्ति है। टोयोटा कंपनी ऐसे अनुभवी व्यक्ति को अपना डीलर नियुक्त करके काफी गौरव का महसूस कर रही है। उद्घाटन के पश्चात गुवाहाटी हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिद्धेश्वर प्रसाद राय ने शोरूम से पहली टोयोटा कार खरीद कर पोद्दार टोयोटा के प्रथम सम्मानित ग्राहक बन गये।आनंद पोद्दार और अक्षय पोद्दार ने उन्हें गाड़ी की चाबी हस्तांतरित कर उपहार प्रदान करते हुए फुलाम गमछा से सम्मानित किया। आज उद्घाटन के अवसर पर नगर के सभी गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यवसायी, उद्योगपति, समाजसेवी व्यक्तियों ने शोरूम में उपस्थित होकर आनंद पोद्दार ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें