8 मार्च को खेली जाएगी होली
ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
लखीमपुर में इस बार होलिका दहन व होली की तिथि को लेकर जारी सस्पेंस गत रविवार को श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मन्दिर की कार्यकारिणी समिती की एक बैठक में दूर किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार देश के विभिन्न हिस्सों में होली की तिथि को लेकर मतांतर चल रहा है। कहीं पर सात मार्च तो कहीं पर आठ मार्च को होली खेली जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मन्दिर समिती द्वारा अयोजित कार्यकारिणी समिती की बैठक जिसमे मन्दिर समिती की तरफ से लिए गए निर्णय को ही शिरोधार्य मान कर लखीमपुर मैं सात मार्च को होलिका दहन किया जायेगा और आठ मार्च को रंग बिरंगे रंगो के साथ होली खेली जायेगी। होलिका दहन और होली की तिथि को लेकर गहन विचार विमर्श करने के पश्चात उक्त बैठक में सर्वसमिति से यह निर्णय लिया गया की फागुन पूर्णिमा तिथि छह मार्च शाम 4.17 बजे से शुरू होगी अर्थात उस दिन पूर्णिमा की उदय तिथि नही है इसलिए लखीमपुर मैं होलिका दहन सात मार्च की संध्या 5:15 बजे करने का निर्णय लिया गया। मालूम रहे की फागुन पूर्णिमा तिथि सात मार्च को सूर्य उदय से संध्या 6:09 बजे तक रहेगी। इसके अनुसार आगामी सात मार्च, मंगलवार की दोपहर 3:15 बजे पूजन एवं होलिका दहन के लिए स्थनीय श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मन्दिर प्रांगण से चंग की टोली के साथ होली के गीत गाते हुए बांटोगांव स्थित नीलकंठेश्वर शिव मन्दिर के लिए प्रस्तान करेगें जहां पर संध्या 5:15 बजे होलिका दहन अपने निर्धारित समय पर किया जायेगा। वहीं इसके अगले दिन आठ मार्च, बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली खेली जाएगी। सचिव सुशील शर्मा ने बताया कि होलिका दहन की तिथि तय होने के बाद इसकी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बांटोगांव स्थित नीलकंठेश्वर शिव मन्दिर में होने वाले समाज के पारंपरिक होलिका दहन कार्यक्रम में इस बार भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएगी।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें