ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
लखीमपुर शहर में होली के पावन अवसर पर चंग की थाप पर होली प्रेमियों की टोली मचा रही हैं धूम। रात्रि 9:00 बजे से रोजाना चंग की थाप पर ठुमका लगाकर थिरकते नव युवक होली की धमाल गाकर लोगो के घरों में गोठ लेकर मारवाड़ी समाज के होली के रशियो को मंत्रमुग्ध करने में किसी भी प्रकार कि कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। मालुम हो की होली में रात्रि चंग पर धमाल प्रस्तुत करने वाले मुख्य गायक कलाकार भैंस सारडा सुजानगढ़ राजस्थान के है जो अपने सहयोगी गायक कलाकारों के साथ चंग बजाकर जबरदस्त धमाल एवम मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित होली के रसियो को मंत्रमुग्ध कर रहे है जिस पर उपस्थित जनसमूह क्या बुड्ढे क्या जवान सभी के सभी झूमने को मजबूर होते नजर आए।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें