गुवाहाटी मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सौजन्य से होली के उपलक्ष में श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में प्रीति सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथी के रुप मे कमिश्नर आफ टैक्सेस एक्साइज एंड मैनेजिंग डायरेक्टर आफ असम टी कॉरपोरेशन राकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर राजस्थान रॉयल्स वूमेेन जेक लेस मेकक्रूम एवं चीफ बिजनेसं ऑफिसर राजस्थान रॉयल्स वूमेेन आलोक चित्र ,गुवाहाटी गौशाला के ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धनुका ट्रस्टी कोषाध्यक्ष प्रदीप भडेच, गौशाला अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका के अलावा सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर हरलालका, सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सुशील गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुुवालका, सचिव शंकर बिड़ला एवं गुवाहाटी शाखा के समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि असम के दूरदराज के क्षेत्रों में जो मारवाड़ी रहते हैं एवं समाज में जिनका महत्वपूर्ण योगदान है उन्हें भी ऐसे कार्यक्रमों में जोड़ना चाहिए।जिससे समाज को वृहद रूप देने में मार्ग प्रशस्त रहे। समारोह के दूसरे चरण में संंयोजिका सोनाली बिडला,सह संयोजिका संतोष काबरा और खुशबू वर्मा के संयोजन में समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के पश्चात धरती धोरा री नृत्य के साथ किया गया। इसके अलावा घूमर नृत्य और राजस्थानी मेले में पतंग उत्सव, कठपुतली नृत्य और कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। कृष्ण राधा का रास भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गौशाला प्रांगण समाज बंधुओं से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन रमेश चांडक ने किया जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सोनाली बिड़ला ने किया। सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के मंत्री शंकर बिड़ला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें