असम में राष्ट्र सेविका समिति का 1978 में प्रारंभ करने वाली तथा आठगाँव स्थित रानी सती मंदिर की प्रतिष्ठा करने वाली वरिष्ठ समाज सेविका रमा देवी जालान का 75 वर्ष की आयु में निज निवास स्थान पर स्वर्गवास हो गया। श्रीमती जालान सेविका समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी थी तथा रानी सती देवी के पूजन अर्चना में अपना समय समर्पित करती थी।
रमा देवी जालान लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मोती लाल जालान की धर्मपत्नी थी। उनके बड़े पुत्र पंकज जालान मारवाड़ी युवा मंच के प्रांत का तथा आरएसएस का दायित्व निभा रहे है। उनके छोटे पुत्र नीरज भी आरएसएस के पदाधिकारी हैं। दिवंगत रमा जालान ने अपने संपूर्ण परिवार को सेवा का संस्कार दिया है। उनके दिवंगत होने से परिवार सहित संपूर्ण समाज में शोक की लहर है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें