जेसीआई क्षेत्र 25 ने सप्ताह व्यापी महिला दिवस कार्यक्रम शुरू किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई क्षेत्र 25 ने सप्ताह व्यापी महिला दिवस कार्यक्रम शुरू किया

 


गुवाहाटी। जेसीआई क्षेत्र 25 के तत्वाधान मे पुरे क्षेत्रीय जेसीआई शाखाओ के बीच 'ब्रेक द बायस' थीम के साथ महिला दिवस सप्ताह की शुरूआत की। जो 2 मार्च को शुरू हुआ और पूरे जेसीआई इंडिया में 9 मार्च तक चलेगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और जागरूकता के कार्यक्रम किये गये। सप्ताह के दूसरे दिन मल्टी लो कार रैली ऑन जेंडर इक्वेलिटी का आयोजन किया। रैली में कुल 9 स्थानीय संगठनों ने भाग लिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष बिजय अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ऋषभ जैन और सभी शाखा अध्यक्ष उपस्थित थे। यह महिला दिवस कार्यक्रम पूरे पूर्वोत्तर में जेसीआई सदस्यों द्वारा आयोजित किया जाता है। जेसीआई तेजपुर शाइन, जेसीआई नवगांव रॉयल्स, जेसीआई दीमापुर क्रिएटर्स, जेसीआई इम्फाल आइकॉनिक्स, जेसीआई गुवाहाटी हुनर, जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस, जेसीआई गुवाहाटी एंजेल्स, जेसीआई गुवाहाटी बिज वुमन, जेसीआई दिसपुर कैपिटल, जेसीआई बेलटोला गुवाहाटी, जेसीआई कामरूप एलीट, जेसीआई गुवाहाटी पाथफाइंडर्स, जेसीआई कामरूप युवा सर्कल ने इसमे भाग लिया। जेसीआई इंडिया की नेशनल कॉर्डिनेटर जोरहाट की शीतल लोहिया और क्षेत्रीय निदेशक शिलांग की मधुलता झुनझुनवाला इस कार्यक्रम की प्रभारी हैं। गुवाहाटी से जेसीआई के 50 सदस्यों ने कार रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह एक सफल आयोजन था और यह साबित कर दिया कि हम साथ हैं और हम साथ रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें