गुवाहाटी। लायंस क्लब जिला 322 जी का पांचवा डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आरोही के द्वितीय दिन लायंस डिस्ट्रिक्ट की कई शाखाओं ने डिस्ट्रिक्ट परेड में हिस्सा लिया। इस परेड को लायंस जिला 322 जी के जिला पाल बीएस राठौर ने लतासिल खेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पैरेड लतासिल खेल मैदान से एमजी रोड, पन बाजार, फैंसी बाजार, जेल रोड होते हुए आईटीए सेंटर मे अधिवेशन स्थल पर समापन हुई। इस पेरेड में कई तरह की झांकियां और रंगारंग वेशभूषा देखने को मिली।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें