माहेश्वरी सभा का होली उत्सव रंगारंग कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

माहेश्वरी सभा का होली उत्सव रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

 


गुवाहटी। माहेश्वरी सभा गुवाहाटी ने माछखुवा स्थित आईटीए सेन्टर ऑडिटोरियम मे होली उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभा सदस्य नवरतन नागौरी ने अपने सहयोगी राजेश सोनी व राकेश सारडा के साथ मिलकर मंच गठन की प्रकिया पूर्ण की। मंच गठन की प्रकिया मे कार्यक्रम संयोजक प्रभात चांडक, सभा अध्यक्ष नवल किशोर सारडा, महिला समिति अध्यक्ष सरला लाहोटी, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मूंदडा, अंचल-6 के संगठन मंत्री रतनलाल चितलांगिया, पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, सभामंत्री मदन गोपाल सिगची, महिला समिति सचिव बर्षा सोमानी, युवा संगठन सचिव कमल मूंदडा तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचंद नागौरी को ससम्मान मंचासीन करवाया गया। मुख्य अतिथि महोदय को सभा द्वारा फूलाम गोमछा व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी पदाधिकारीयों एवं सभागार मे उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा भगवान महेश को माल्यार्पण कर पूजा व वंदना की गई। होली उत्सव पर मंचासीन पदाधिकारीयों द्वारा शुभकामनायें प्रेषित की गई। कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन चर्खा द्वारा मुख्य अतिथि का जीवन परिचय दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित संबोधन मे समाज को अपनी उत्कृष्ठ सेवा कार्यों मे अपनी सेवायें देने के लिये सभी को आह्वान करते हुये समाज उन्नतिशील, प्रगतिशील और समृद्धि की ओर अग्रसर होने की शुभकामनायें दी एवं समाज दूषित रंगों से बचे - ऐसी कामना की। सभागार मे उपस्थित मोदी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से पधारे प्रोफेसर डा. अशोक सिंग राव, डा. जितेन्द्र बिनवाल, डा. प्रान्तिक भंटी का फूलाम गोमछा से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शेखावाटी (राजस्थान) के सुप्रसिद्ध कलाकार *देवकी शर्मा एण्ड पार्टी* के द्वारा चंगो की थाप पर होली के रस भरे गीतों एवं धमाल की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की ऐसी शमा बंधी की सभागार मे उपस्थित समाज बंधुगण चंगों की थाप पर थिरकने के लिये मजबूर हो उठे, जिनमें कुछ समाज बंधुगण मंच पर अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिये स्वत: ही आ गये। धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम के सह-संयोजक राजेश सोनी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बडी संख्या मे उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा सामुहिक सामाजिक भोज का लुत्फ उठाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे होली उत्सव समिति एवं सभा, महिला समिति, युवा संगठन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें