गुवाहाटी। जेसीआई गुवाहाटी एंजेल्स ने महिला दिवस के उपलक्ष में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को तीन उद्यमी महिलाओं को स्वावलंबी बनकर अपनी-अपनी रोजगार में ख्याति प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। जिसमें मीना मोर, अनीता जैन और संतोष काबरा को प्रशस्ति पत्र, फुलाम गमछा और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजिका अंजू बैंगनी और मौसम अग्रवाल ने बताया कि मीना मोर गत 15 वर्षों से पूर्वोत्तर की नामी गिरामी टर्नरस सैलून की एमडी है और अपने रोजगार से कई महिलाओं को भी जोड़ कर रखा है। अनीता जैन का किचन पूरे महानगर में प्रसिद्ध है। इनके बनाए स्वादिष्ट व्यंजन नगर के हर कोने में पहुंचा कर अपने रोजगार को बुलंदियों तक पहुंचा दिया है। संतोष काबरा ने एक खास अंदाज और मेहनत से लगभग 350 महिला व युवतियों को स्कूटी चलाना सिखा कर उनको अपने कामकाज व घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए समय की बचत करने में मदद की है। इससे पहले जेसीआई एंजेल्स की निवर्तमान अध्यक्ष सिल्की चौधरी ने सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि हमने किन्नरों के खोए हुए सम्मान पर जागरूकता कार्यक्रम, जेसीआई मल्टी चैप्टर की कार रैली आयोजित करना, सुधा सेठिया से महिलाओं को हस्तशिल्प में प्रशिक्षण देना एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता व्याख्यान देना, मेकअप कार्यशाला, यूट्यूब कंपटीशन में ब्रेक द वाईस तथा उद्यमी महिलाओं का सम्मान करना कार्यक्रम शामिल है। कार्यक्रम में जेसीआईएस की अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में चंद्रा गुलगुलिया, शालिनी आर्य मनी अग्रवाल शिखा अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, पूनम मुरारका, पायल अग्रवाल, उपस्थित थी। जेसीआई एंजेल्स की सचिव रेनू अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें