शिवसागर से पवन अग्रवाल
ऊपरी असम के महिला शिक्षण संस्थानों में से एक शिवसागर गर्ल्स कॉलेज में जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद तपन कुमार गोगोई ने दो आधुनिक कक्षाओं का उद्घाटन किया। कॉलेज उद्घाटन किए गए कमरों में से एक को डिजिटल कक्षा के रूप में उपयोग करेगा।
गौरतलब है कि जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद तपन कुमार गोगोई ने शिवसागर गर्ल्स कॉलेज को सांसद क्षेत्र विकास निधि से 10 लाख रुपये का दान दिया था। इस फंड से दोनों कक्षाओं का निर्माण कॉलेज के अधिकारियों ने आधुनिक रूप में किया और दोनों कक्षाओं का औपचारिक उद्घाटन आज सांसद तपन कुमार गोगोई ने किया।
इस अवसर पर एनसी की वित्तीय सहायता से छात्रों की सुविधा के लिए बनाई गई शुद्ध पेयजल परियोजना का भी उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ रीता बरकतकी, कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. पुण्यधर गोगोई, सामाजिक कार्यकर्ता पोनाराम मिली और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें