शिवसागर से पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शिवसागर में ऐतिहासिक शिवदौल में आज देवो के देव महादेव की अराधना करने पहुंचे ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा आमगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत चारिंग दुर्लभ चंद्र गोगोई हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित भाजपा की महाजनसंपर्क बैठक में भाग लेने के दौरान शिवदौल पहुंचे थे।जे पी नडडा ने शिवदौल में धार्मिक मानदंडों के अनुसार महादेव की पूजा-अर्चना की और महादेव से आशीर्वाद मांगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता, शिक्षा मंत्री डॉ. रेनोज पेगू, विधायक तरंग गोगोई और सांसद तपन कुमार गोगोई भी थे।इस अवसर पर शिवसागर जिला प्रशासन के साथ-साथ दौल उन्नयन परिषद ने शिवदौल परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें