लुब पूर्वोत्तर के अध्यक्ष बने रवि सुरेका, महिला इकाई का गठन नेहा खंडेलवाल बनी संस्थापक अध्यक्षा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लुब पूर्वोत्तर के अध्यक्ष बने रवि सुरेका, महिला इकाई का गठन नेहा खंडेलवाल बनी संस्थापक अध्यक्षा

 


गुवाहाटी। लघु उद्योग भारती (लुुब)की पूर्वोत्तर इकाई की वार्षिक साधारण सभा प्रांतीय अध्यक्ष मनोज लुंडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस सभा का शुभारंभ लुब के पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी ओम प्रकाश मित्तल ने भारत माता व बाबा विश्वकर्मा के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री आशीष देवड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष मनोज लुंडिया, वरिष्ठ अभिभावक भंवर लाल अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री रवि सुरेका उपस्थित थे। उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन मंत्र का उच्चारण किया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री लुंडिया ने अपने स्वागत संबोधन में पूर्वोत्तर में लुब की ईकाई गठन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज संस्था है। जिसमें पूर्वोत्तर के 650 से भी अधिक सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। यह संस्था लघु उद्योग व उद्यमीयो के हितों के लिए काम करती है। पूर्वोत्तर में नौगांव, गोलाघाट के अलावा अन्य जगहों पर भी शाखाएं खोलने का अभियान जारी है। महामंत्री रवि सुरेका ने गत 2 वर्षों के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा दिया। जिसे सभासदों ने ध्वनि मत से पारित किया। संगठन चर्चा के दौरान पुर्वोत्तर प्रभारी ओम प्रकाश मित्तल ने पूर्वोत्तर इकाई का नव निर्वाचन करते हुए आगामी सत्र के लिए रवि सुरेका के नाम की सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में घोषणा की, विवेक अग्रवाल को प्रांतीय महामंत्री और अमित चीरावाल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में घोषणा की।


श्री मनोज लुण्डिया को अब लुब पूर्वोत्तर प्रान्त के चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। पूर्वी भारत प्रभारी श्री मित्तल ने पूर्वोत्तर स्तर पर महिला इकाई का गठन करते हुए महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से इस संस्था के साथ जोड़ने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर नेहा खंडेलवाल को संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णा कोलिता को प्रांतीय महामंत्री और कीर्ति अग्रवाल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। इसके साथ ही पूर्वात्तर प्रांत की कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा भी की एवं समस्त पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री आशीष देवड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा में नवगांव, गोलाघाट के अलावा अन्य स्थानों के कई प्रतिनिधियों ने संगठन चर्चा के दौरान कई बहुमूल्य सुझाव दिए। नवनियुक्त महामंत्री विवेक अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें