गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी उदय शाखा ने रमेश गोयल सेवा संस्थान के सहयोग से फैंसी बाजार स्थित साधना मंदिर में वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। जिसमें नाक, कान, गले की जांच, नेत्र जांच, एक्सरे, ईसीजी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जांच आदि की गई। इस शिविर का उद्घाटन नगर निगम के पार्षद प्रमोद स्वामी व मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक प्रियम जालान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ मायुमं उदय शाखा की शाखा अध्यक्ष मेघा जैन, सचिव शिव कुमार टेलर, कोषाध्यक्ष अभिषेक पोद्दार, कार्यक्रम समन्वयक विनय पाटनी उपस्थित थे। इससे पहले शाखा अध्यक्ष मेघा जैन ने स्वागत संबोधन से सबका स्वागत किया। मेघा जैन ने बताया कि हमारी शाखा की स्थापना हुए महज तीन ही साल हुए हैं। इन 3 सालों में हमारी शाखा ने काफी सामाजिक कार्यक्रम किए हैं। जिसमें आज का वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर भी एक उल्लेखनीय कार्यक्रम है। भविष्य में हम आरोग्यंम सेतु कार्यक्रम के अंतर्गत जेनेरिक मेडिसिन जो काफी महंगी होती है। वह दवाइयां सस्ती सरकारी दामों पर दिलवाने की व्यवस्था करेंगे।इसके अलावा बदलाव कार्यक्रम के अंतर्गत महंगे सैनिटरी पैड को हम सरकार द्वारा प्राप्त कर 10 रुपये में एक पैकेट का वितरण करेंगे। जो पैकेट प्रदूषण मुक्त पैकेट है। और महिलाओं में माहवारी के समय स्वच्छता रखने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक विवेक पाटनी ने बताया कि शिविर स्थल से नजदीक ही चतुर्मास प्रवास के दौरान रुके हुए दिगंबर जैन संघ के क्षुल्लक श्री प्रगुण सागर जी व श्री परमानंद सागर जी ने भी शिविर में आकर अपनी जांच करवाई और युवा मंच के इस प्रयासों की प्रशंसा की।पाटनी ने आगे कहा कि रमेश गोयल सेवा संस्थान ने हमें सहयोग करते हुए अपनी लोटस मेडिकल बस जिसमें हर तरह की मेडिकल सेवा के उपकरण व डॉक्टर तथा नर्स मौजूद है हमें उपलब्ध कराकर इस शिविर को सक्रिय सहयोग दिया। इस शिविर में डेढ़ सौ से भी अधिक विभिन्न तरह के रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिव कुमार टेलर ने बताया कि शाखा सदस्यों के अलावा सर्व स्माइल फाउंडेशन, केसीएफ कुमारपारा एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ने भी अपना सक्रिय सहयोग देकर इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। मंत्री शिव कुमार टेलर में सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें