गुवाहाटी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पान बाजार स्थित बीएसएनल भवन में योग प्रशिक्षिका सुश्री जागृति राॅय के संचालन में योग दिवस मनाया गया। जिसमें डीओटी, बीएसएनएल, कोर नेटवर्क टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, सीसीए और डब्ल्यूपीसी के लगभग 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे विपुल अग्रवाल सीजीएम, बीएसएनएल असम सर्किल, मिथिलेश कुमार एडीजी (डीओटी), अवनिंदा शर्मा सीजीएम कोर नेटवर्क बीएसएनएल, श्रीमती ज्योति शर्मा अध्यक्ष टीडब्ल्यूडब्ल्यूओ और एस.के. चौरसिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन देव शंकर, निदेशक (डीओटी) ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में जे.बी. सिंह, जीएम (ए एंड एचआर), बीएसएनएल, पंकज दास, डीडीजी, डीओटी, जी सुतार, डीडीजी, डीओटी जनसंपर्क सचिव सौरव बोरगोंहाई बीएसएनएल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें