अंबुवासी मेला में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अंबुवासी मेला में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने आषाढ़ शुक्ल तृतीय / चतुर्थी  2080 (बुधवार , 21  जून 2023) को चार दिवसीय अंबुवासी सेवा शिविर का शुभारंभ किया । 

अपनी स्थापना से ही गुवाहाटी ग्रेटर ने माँ कामाख्या के द्वार पर अंबुवासी मेला में सेवा के अवसर का भरपूर लाभ लेते हुए सेवा शिविर का आयोजन किया है । इस शिविर में  श्रद्धालुओं को जल, शर्बत , चाय , छत्ता आदि कई वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है और साथ ही मोबाईल चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है  ।  

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर श्री ओंकार केड़िया (Indian Information Service, Member Real Estate, Appellate Tribunal, GOA) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । प्रांतीय अध्यक्ष युवा पंकज जलान एवं प्रांतीय महामंत्री युवा सुभाष सुराणा की भी गरिमामाई उपस्थिति रही । इनके अलावा , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य युवा गौतम गोयनका, युवा पिंकी बेंगाणी, युवा राहुल चमड़िया, गुवाहाटी समृद्धि शाखा से युवा बबीता मित्तल अपनी शाखा सदस्यों के साथ एवं गुवाहाटी उदय शाखा से अध्यक्ष युवा मेघा जैन एवं युवा शिव टेलर और अन्य प्रांतीय पदाधिकारीगण,  शाखा सदस्यगण मौजूद रहे । माँ कामाख्या के दर्शन को आए लखनऊ शाखा के कोषाध्यक्ष युवा शिशिर अग्रवाल भी अपने पूरे परिवार के साथ इस शिविर के उद्घाटन में उपस्थित रहे । श्री अजीत दस्सानी के नेतृत्व में आयोजित गुवाहटी ग्रेटर के इस शिविर के लिए शाखा सदस्यों में सेवा देने हेतु काफी उत्साह देखा जा रहा है।  उद्घाटन कार्यक्रम का संयोजन शाखा उपाध्यक्ष युवा संदीप सेखानी ने किया।

राष्ट्र द्वारा निर्देशित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत उद्घाटन में आए सभी अतिथियों  एवं पदाधिकारियों को एक - एक पौधा भेंट किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें