एक ही रात में चार डीलरों के याह दस्तक दे कर सीसीटीवी कैमरे के सामने किया ब्रेक डांस
लखीमपुर. डिब्रूगढ़ के बाद अब लखीमपुर शहर के बांटोगांव स्थित चार पहिया वाहन के एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार डीलरों के यहां बृहस्पतिवार की रात्रि नकाब धारी चोरों के दल ने दी दस्तक। लगता है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे उक्त नकाब धारी चोरों के दल ने नगदी लाखों रूपयो पर अपना हाथ साफ करने के पश्चात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के समक्ष ब्रेक डांस कर मनाया जश्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहरा दे रहे चौकीदार की मौजूदगी में चौकीदार की आंखों में धूल झोंक कर बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग एक बजे महज कुछ ही दूरी के अंतराल पर स्थित एक-एक कर कुल चार डीलरों के यहां बिना ताला तोड़े खिड़की से गुस्से तीन नकाब धारी हथियारों बंद चोरों के दल ने चोरी कर यह सिद्ध कर दिया कि चाहे जितना भी पहरा लगा लो लेकिन चोर तो मचाएंगे शोर। चोरी की इस घटना के पश्चात आम जनता विशेषकर के व्यापारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है। बृहस्पतिवार की रात्रि हुई चोरी की इस घटना के विवरण के अनुसार तीन नकाब धारी चोरों के दल ने सर्वप्रथम बांटोगांव स्थित मंडोना हुंडई डीलर के याह बड़ी चतुराई के साथ प्रवेश किया लेकीन उक्त चोरों को वहां से खाली हाथ ही निराश होकर लौटना पड़ा लेकीन उक्त चोरों ने अपने हौसले को टूटने नही दिया और चोरी करने के इस क्रम को जारी रखते हुए उन्होने वहा से अगला टारगेट सुबनसिरी इंटरप्राइज नामक डीलर को करते हुए उस शोरूम में प्रवेष कर गय जहा से उक्त चोरों को कम से कम खाली हाथ तो लौटना नही पड़ा। सुबनसिरी इंटरप्राइज नामक उक्त डीलर के यहां से उक्त चोरों के दल ने चालीस हजार रूपयो की चोरी कर अपनी बोहोनी की उसके पश्चात वही चोरों का दल वहा से रवाना हो कर सीधे मारुति डीलर (सैकिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड) के शोररूम में प्रवेष किया लेकीन उनको वहा से खाली हाथ ही लौटना पड़ा उसके पश्चात उक्त चोरों का दल वहा से अपना सफर ग्लोरियस मोटरस (टाटा कमर्शियल) नामक एक ओर अन्य डीलर तक किया जहा से उक्त चोरों ने लैपटॉप व अन्य सामग्री एवं नगदी सहित कुल पांच लाख रूपयो पर अपना हाथ साफ करने के पश्चात उस रात के लिए चोरी के इस सिलसिले को विराम देकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर दिया।मालूम रहे की चौकीदार की आंखों में धूल झोंक कर उक्त चोरों ने नगदी व अन्य चोरी का माल अपने साथ ले जाने में सफल रहे। इस संदर्भ में लखीमपुर के खेल माटी थाने में एक प्रथमिक दर्ज की गई है तथा समाचार लिखे जाने तक पुलिस चोरों के दल को ढूंढने में लगी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें