नलबाड़ी में मंडल स्तर पर शाखा सदस्यों के लिऐ प्रशिक्षण शिविर भी संपन्न
नलबाड़ी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की मंडल G की मंडलीय सभा व कार्यशाला "उत्कर्ष २०२३" स्थानीय मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में दिनांक 18 जून रविवार को नलबाड़ी शाखा के आतिथ्य में आयोजित की गई। प्रांतीय उपाध्यक्ष बिनीत हरलालका की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय सभा मे प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेरणा सेठिया के साथ ही प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल, संगठन विस्तार के चैयरमैन सरजीत सिंह भारी, राजनैतिक चेतना की चेयरमैन निक्की जालान , मिशन कैंसर जागृति के वाइस चेयरमैन मनीष लखोटिया के साथ ही बहुत से प्रांतीय पदाधिकारियों एवं मंडल कॉर्डिनेटर साथ ही मंडल G की बरपेटा रोड , बोंगाईगांव, बोंगाईगांव जागृति, रंगिया, गोरेश्वर, खारूपेटिया, एवं नलबाड़ी शाखाओं ने सदस्यों के साथ मंडलीय सभा मे हिस्सा लिया। सर्वाप्रथम आसाम का जातीय संगीत ओह मोर अपुनार देश के सात सभा का सुभारंभ किया गया। आयोजक नलबाड़ी शाखा के महिला सदस्यों की तरफ़ से एक सुंदर स्वागत निर्त्य प्रस्तुत किया गया। फिर आयोजक शाखा के अध्यक्ष बिकाश अग्रवाल ने अपना स्वागत संबोधन दिया। मंडलीय सभा मे आई हुई सभी शखाओं के पदाधिकारीयों का परिचय हुआ एवं मंच के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई व सभी को राष्ट्र व प्रांत के आगमी कार्यक्रमों से अवगत भी कराया गया। प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान के संबोधन के बाद नलबाड़ी मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के बच्चियों ने पित्र दिवस के मौके पर एक सुंदर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। मंडल G के प्रांतीय सहायक मंत्री दीपेश अग्रवाला के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रिय गान के साथ मंडल G के प्रांतीय उपाध्यक्ष बिनीत हरलालका के द्वारा सभा की समाप्ति की घोषणा की गई। दूसरे चरण में शाखा सदस्यों के लिये एक परीक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल व प्रांतीय ट्रेनर हितेश चोपड़ा ने सभी को अपने अपने दायित्व के साथ ही कार्यशैली के ऊपर मार्गदर्शन कराया। व साथ में ही उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासा को दूर किया। इस विषय की जानकारी शाखा सचिव अजय जैन द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें