अशोक अग्रवाल पुनः निर्विरोध अग्रवाल सभा के अध्यक्ष बने - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अशोक अग्रवाल पुनः निर्विरोध अग्रवाल सभा के अध्यक्ष बने

 


गुवाहाटी। अग्रवाल सभा गुवाहाटी के वर्ष 2023-2025 हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः एक बार अशोक अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी पंकज पोद्दार ने बताया कि नए सत्र हेतु केवल एक ही उम्मीदवार अशोक अग्रवाल ने नामांकन भरा था जो कि वैद्य पाया गया। 


ऐसी स्थिति में चुनाव जो कि आगामी 25 जून को होने थे वह होने की कोई संभावना नहीं रही। अतः चुनाव अधिकारी ने अशोक अग्रवाल को सत्र 2023-2025 हेतु पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया।


अशोक अग्रवाल के पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर सदस्यो ने खुशी जाहिर की है। तथा साथ ही कामना की है कि अग्रवाल सभा आने वाले कार्यकाल में सफलताओं के और अधिक कीर्तिमान स्थापित करेगी। अग्रवाल सभा के चेयरमैन दीनदयाल सिवोटीया, महामंत्री अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष के चेयरमैन विजय अग्रवाल, मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की।


नव निर्वाचित अध्यक्ष अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस नए सत्र में उनको पुनः निर्वाचित करने से समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ी है। उन्होंने चुनाव अधिकारी पंकज पोद्दार एवम सह चुनाव अधिकारी प्रमोद अग्रवाल एवम अनेश भिलवाडिया को सहयोग हेतु बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि अशोक अग्रवाल पूर्वोत्तर मारवाड़ी युवा मंच एवम पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम प्रांतीय महामंत्री सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं में अलग अलग पदो पर रहकर समाज को नेतृत्व प्रदान कर चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें