असम में 'मूसलाधार बारिश' से हाहाकार, कई ज‍िलों में बाढ़, हजारों लोग प्रभावित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम में 'मूसलाधार बारिश' से हाहाकार, कई ज‍िलों में बाढ़, हजारों लोग प्रभावित


असम में मूसलाधार बार‍िश में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो रहा है. असम के कई ह‍िस्‍सों में मूसलाधार बार‍िश के चलते बाढ़ आ गई है ज‍िसमें करीब 33,000 से ज्‍यादा लोग प्रभाव‍ित हैं. वहीं राज्‍य के कई ह‍िस्‍सों में अभी बाढ़ के हालात और खतरनाक बने हुए हैं. बाढ़ की वजह से कई गांव, कस्‍बे और खेत जलमग्‍न हो गए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से असम के ल‍िए बृहस्‍पत‍िवार तक 'रेड अलर्ट' जारी क‍िया गया है. इसका मतलब राज्‍य के कई और ज‍िलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.


आईएमडी ने असम के लिए 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए बृहस्पतिवार तक राज्य के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. असम के कई हिस्सों में रातभर हुई भारी बारिश के कारण सोमवार को बाढ़ की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. कई गांव, कस्बे एवं खेत जलमग्न हो गए हैं.


गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार और सोमवार के लिए कोकराझार, चिरांग, बक्सा, बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में 'भारी' (24 घंटे में 7-11 सेंटीमीटर) से 'बहुत भारी' (24 घंटे में 11-20 सेंटीमीटर) और अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक) के पूर्वानुमान के साथ 'रेड' अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धुबरी, कामरूप, कामरूप महानगर, नलबाड़ी, दीमा हसाओ, कछार, गोलपाड़ा और करीमगंज जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें