मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा एंव मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखाओं द्वारा स्वर्गीय रामअवतार माहेश्वरी स्मृति प्रतिभा सम्मान सामारोह रविवार दिनांक १८ जुन को स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में संपादित किया गया।विगत दिनों में घोषित किये गये उच्च माध्यमिक एंव उच्चत्तर माध्यमिक परिक्षाओं में प्रथम श्रेणी, डिस्टिंक्शन एंव स्टार अंकों से उत्तिर्ण हुए प्रतिभा संपन्न मेधावी छात्रों को मोमेंटो एंव प्रश्स्ती पत्र से सम्मानित किया गया।प्रतिभा सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय सरकार के अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी श्री ओंकारमल जी केड़िया की गरिमामय उपस्थिती दर्ज की गयी साथ ही मुख्य वक्ता के तौर पर बी एच कोलेज के प्रधानाचार्य डा.भुषण पाठक की उपस्थिती दर्ज की गयी। श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी,तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुबोहु कुमार डागा, जैन दिगंबर समाज के अध्यक्ष अशोक चुड़ीवाल एंव स्व रामअवतार माहेश्वरी की धर्मपत्नी पुष्पा देवी सारडा की सम्माननीय उपस्थिती भी दर्ज की गयी। प्रतिभा सामारोह के आंरभ में आंमत्रित अतिथियों द्वारा द्विप प्रज्वलन किया गया एंव सरस्वती वंदना की प्रस्तुती की गयी। शिक्षाविद् स्वर्गीय रामअवतार माहेश्वरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। महिला शाखा सचिव मृदुला माहेश्वरी ने उद्येश्य व्याख्या प्रस्तुत की।प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों एंव समाज बंधुओं की उपस्थिती दर्ज की गयी।मुख्य अतिथियों एंव मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सूरेश चौधरी, महिला शाखा अध्यक्षा स्मिता धिरासरीया एंव मंच शाखाध्यक्षा कुसुम मोर ने ऊर्जामयी संबोधन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन भैरू कुमार शर्मा ने किया।प्रतिभा सम्मान सामारोह को सफल बनाने में सम्मेलन के सचिव प्रमोद अग्रवाल की अहम भुमिका दर्ज की गयी।संयोजक समिती कि तरफ से पुजा खेमका,श्वैता बांठिया,सारिका राठी,रितु चौधरी एंव रिंकु खेमका का योगदान दर्ज हुआ। मंच सचिव विनित सराफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।प्रतिभा सम्मान सामारोह की विस्तृत जानकारी सम्मेलन के सहसचिव लक्ष्मीकांत माहेश्वरी द्वारा प्रेसित की गयी।
!->
स्वर्गीय रामअवतार माहेश्वरी स्मृति प्रतिभा सम्मान सामारोह संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें